फरेंदा जंगल में आग ने दिखाया विकराल रूप, पुलिस समेत अग्निशमन दल पहुंचा, नहीं पहुंचे वन विभाग के आला अफसर
महराजगंज जनपद के फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग के कोमल चौराहा पर रविवार की दोपहर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग के कोमल चौराहे के पास जंगल में रविवार की दोपहर अचानक धुआं निकलने लगा। कुछ ही देर में आग की भयंकर लपटें उठने लगी।
चौराहे के आसपास रहने वालों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष तारकेश्वर वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
पुलिस ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। जंगल के काफी अंदर तक आग फैलने के कारण धुआं निकलना जारी रहा।
ग्रामीणों ने कहा
ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से तीन -चार दिनों से धुआं निकल रहा था। लेकिन वन विभाग का कोई भी व्यक्ति मौके पर इसकी सुधि लेने नही पहुंचा है। जब रविवार की दोपहर आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर फायर ब्रिगेड अधिकारी संतोष यादव के नेतृत्व में संदीप कुमार सिंह, रामनाथ, दुर्गेश कुमार सहित अन्य कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे।