मऊ: जानिये गाजीपुर बस अग्निकांड के घायलों में क्यों है भारी आक्रोश

डीएन ब्यूरो

गाजीपुर बस अग्निकांड में मऊ के खिरिया गांव के घायलों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: गाजीपुर बस अग्निकांड में मुआवजा नहीं मिलने से घायलों में भारी आक्रोश और रोष है। अग्निकांड में झुलसे लोगों का यहां के जिला अस्पताल में इलाज जारी है लेकिन सरकार की घोषणा के मुताबकि मुआवजा न मिलने से वे मायूस और आक्रोशित भी है। 

यह भी पढ़ें: शादी की खुशियां बदली मातम में ,बरातियों से भरी बस में लगी आग 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर बस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपए और मुफ्त इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया था। जबकि मृतकों के पीड़ित परिजनों को 5 लाख के मुआवजे की घोषणा की गई थी। 

यह भी पढ़ें | मऊ: घोसी में शादी समारोह में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग घायल

मृतकों के परिजनों को मुआवजा मिल गया है लेकिन घायलों को अभी तक मुआवजा नहीं मिल सका। 

मऊ जनपद के खिरिया गांव से 50 बारातियों से भरी बस गाजीपुर में 11 मार्च को हाई टेंशन तार की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गई थी। बस में आग लगने से पांच लोगों की मौत हुई थी जबकि जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों का इलाज मऊ जिला अस्पताल में चल रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मऊ जिला अस्पताल में भर्ती घायलों के परिजनों ने बताया कि अभी तक उनको मुआवजा नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें | Road Accident In Mau: यूपी के मऊ में दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

यह भी पढ़ें: मऊ में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग

शासन का निर्देश है कि हादसे में झुलसे लोगों को हर हाल में बचाने का प्रयास किया जाएगा और घायलों को 50,000 रुपए  का मुआवजा दिया जाएगा।










संबंधित समाचार