Mau News: : शादी की खुशियां बदली मातम में ,बरातियों से भरी बस में लगी आग

डीएन ब्यूरो

यूपी के गाजीपुर में बस पर हाईटेंशन तार गिरने से आग लग गई। इसमे कई जिंदा जल गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बरातियों से भरी बस में लगी आग
बरातियों से भरी बस में लगी आग


नई दिल्ली: यूपी के गाजीपुर में बस पर हाईटेंशन तार गिरने से आग लग गई। इसमे  कई जिंदा जल गए। मऊ जिले के खिरिया काझा गांव निवासी नंदू पासवान की बेटी की थी शादी ,विवाह गाजीपुर जिला के मरदह थाना क्षेत्र के महाहरे शिव मंदिर में आयोजित था ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 25 लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। अब तक 10 लोगों के मारने की खबर है । बस शादी समारोह से लौट रही थी। हादसा मरदह में हुआ है


मौके पर जिले के डीएम और एशपी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। बस मऊ के कोपागंज से बरात लेकर मरदह के महाहर धान पर आ रही थी।
यह भी पढ़ें: Bureaucracy: यूपी में वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले, वाराणसी को मिला नया पुलिस आयुक्त

बस कच्चे रास्ते से आ रही थी तब यह हादसा हो गया। जब बस बस कच्चे रास्ते से आ रही थी तब  11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार की बपेट में बस आ गई। बस में तार सटते ही तेज चिंगारियां निकलने  लगी ,अंदर मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लगे । कुछ लोग कूद पड़े तो कुछ लोग उसी मै  फंस गए। 
 

इससे पहले कि आसपास के लोग कुछ कर पाते बस में आग लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी। 
बस में 38 से अधिक लोग सवार थे।
सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है।अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है। CM योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादमे में सभी मृतक व्यक्तियों के परिवार जन को 5-5 लाख का मुआवजा देनें का फैसला किया है।

झुलसे लोगों को अस्पतालों में भेजा जा रहा है। कई लोगों को मऊ के अस्पतालों में भी भेजा जा रहा है। 










संबंधित समाचार