मऊ: घोसी में शादी समारोह में दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोग घायल

घोसी थाना क्षेत्र के कारीसाथ गाँव में एक शादी समारोह में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में कई लोग घायल हुए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2024, 12:20 PM IST
google-preferred

मऊ: घोसी थाना क्षेत्र के कारीसाथ गाँव में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: लक्ष्मीपुर में सामूहिक विवाह में जमकर मारपीट, देखिये हैरान करने वाला वीडियो 

पुलिस ने बताया कि केशव चौहान अपने लड़के की शादी कर रहे थे। इस दौरान शादी की रस्म के बीच गांव के ही कुछ लोगों आए और गाने बजाने को लेकर जमकर मारपीट करने लगे।

यह भी पढ़ें: बारात में नाचने को लेकर हुई लड़ाई, चाकू लगने से एक युवक की मौत, दो घायल 

पुलिस ने बताया कि आधे दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 34, 323, 504, 506 और 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।