

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के शिवासा एस्टेट में रहने वाले लोकसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार के घर पर एक करोड़ की चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के शिवासा एस्टेट में रहने वाले लोकसभा अध्यक्ष के रिश्तेदार के घर पर एक करोड़ की चोरी करने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसके कब्जे से कॉलोनी में चोरी किए गए सोने के आभूषण, कृष्णा आर्किड कॉलोनी में चोरी किए गए आभूषण, एक तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि दिन में घर में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश की मुठभेड़ बुधवार रात 12:30 बजे गोवर्धन रोड स्थित एफसीआई गोदाम के पास हाईवे पुलिस से हो गई। पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम महेश कुमार निवासी अटाली थाना छायसा फ़रीदाबाद, हरियाणा बताया है।
बदमाश के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज
बदमाश ने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर चोरी की कई वारदात की है। उसके कब्जे से शिवासा कॉलोनी में चोरी किए गए सोने के आभूषण, कृष्णा आर्किड कॉलोनी में चोरी किए गए आभूषण, एक तमंचा, एक कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है। बदमाश के खिलाफ हरियाणा, दिल्ली समेत कई जिलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।