Gorakhpur: टिकट तस्करी गैंग का भंड़ाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्त में

यूपी के गोरखपुर में टिकट तस्करी गैंग का मास्टरमाइंड व उसके साथी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 1 September 2024, 2:23 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर व टिकट तस्करी गैंग (Ticket Smuggling Gang) का मास्टरमाइंड व इनामिया अभियुक्त एवं उसके सहयोगी को एटीएम ने गिरफ्तार किया है। ATS द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त नवाब आरजू उर्फ लालू शातिर अपराधी है, जो थाना कैंट जनपद गोरखपुर (Gorakhpur) से वांछित चल रहा था। इस पर ₹25000 का गोरखपुर पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था।

बिहार का रहने वाला है आरोपी
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक ATS द्वारा पकड़े गए अभियुक्त नवाब आरजू उर्फ लालू व राजू कुमार यादव जिला बिहार (Bihar) का रहने वाला बताया जा रहा है। इनके पास से एटीएस ने कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर मूल्य ₹694000 व कूटरचित भारतीय स्टांप टिकट मूल्य ₹72000 बरामद किया गया है। 

गिरोह के अन्य सदस्य पूर्व में गिरफ्तार
इसी गिरोह के अन्य सक्रिय अभियुक्त कमरुद्दीन, साहबजादे, ऐश मोहम्मद, रविंद्र दीक्षित, नंदलाल प्रसाद, संतोष गुप्ता, और लोगों को कूटरचित भारतीय स्टांप पेपर व टिकट की तस्करी में जनपद गोरखपुर पुलिस (Gorakhpur Police) द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पूछताछ में मिली अहम जानकारी
ATS द्वारा पकड़े गए अभ्युक्तों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। इस गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्य एटीएस (ATS) के रडार पर हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई थाना कैंट (Cant) जनपद गोरखपुर द्वारा की जा रही है।

 

Published : 
  • 1 September 2024, 2:23 PM IST