मुंबई में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मौके पर 2 Fire Brigade,कोई हताहत नहीं

दक्षिण मुंबई में एक बहुमंजिला इमारत में बृहस्पतिवार को सुबह आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 October 2023, 3:56 PM IST
google-preferred

मुंबई: दक्षिण मुंबई में एक बहुमंजिला इमारत में बृहस्पतिवार को सुबह आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि आग लगने की यह घटना मालाबार हिल इलाके में सोहम अपार्टमेंट में सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर हुई।

अधिकारी ने प्रारंभिक जानकारी का हवाला देते हुए बताया कि आग की सूचना बहुमंजिला इमारत में खरीदारों को दिखाने के लिए नमूने के तौर पर तैयार किये गये एक फ्लैट से मिली।

नगर निगम अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 30 मिनट से भी कम समय में आग पर काबू पा लिया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘आग में कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Published : 
  • 19 October 2023, 3:56 PM IST

Advertisement
Advertisement