मैरी कॉम ने रचा इतिहास, एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
पांच बार की विश्व चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 48 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर फिर इतिहास रच दिया है। मैरी कॉम ने करीब एक साल बाद मुक्केबाजी रिंग में वापसी की है। यह 2014 एशियाई खेलों के बाद मेरीकाम का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है।
![फाइल फोटो](https://static.dynamitenews.com/images/2017/11/08/mary-kom-wins-gold-medal-in-asian-boxing-championship/5a02cfe1a15e4.jpeg)
नई दिल्ली: पांच बार की विश्व चैम्पियन भारतीय मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में 48 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। मैरी कॉम ने फाइनल में दक्षिण कोरिया की प्रतिद्वंद्वी किम ह्यांग को 5-0 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें |
Mary Kom Retirement: संन्यास को लेकर मैरी कॉम का आया बड़ा बयान, जानिए क्या बोलीं
मैरी कॉम ने हालांकि, इस टूर्नामेंट में 48 किलोग्राम वर्ग में पहली बार स्वर्ण पदक जीता है। एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मैरी कॉम का यह 5 वां गोल्ड मेडल है। इससे पहले मैरी कॉम ने इस टूर्नामेंट में चार बार गोल्ड मेडल जीता है। मैरी ने साल 2003, 2005, 2010 और 2012 में गोल्ड मेडल हासिल किया।
यह भी पढ़ें |
Badminton: युवा अन सियंग ने जीता इंडिया ओपन का महिला एकल खिताब
बता दें कि मैरी कॉम तीन बच्चों की मां है। उन्होंने करीब एक साल बाद मुक्केबाजी रिंग में वापसी की है। यह 2014 एशियाई खेलों के बाद मेरीकाम का पहला अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण पदक है।