प्यार, शादी, नफरत और अन्त में हत्या.. आखिर क्या है वैवाहिक जीवन खत्म होने का रहस्य? जानिये यहां

डीएन ब्यूरो

वैवाहिक जीवन में छोटी मोटी नोंक-झोंक तो सभी के चलती है, लेकिन आज के टेंशन भरे माहौल में कुछ सनसनीखेज घटनाओं ने पारिवारिक टेंशनों को ओर बढ़ा दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

वैवाहिक जीवन की बढ़ती समस्या (फाइल फोटो)
वैवाहिक जीवन की बढ़ती समस्या (फाइल फोटो)



नई दिल्ली:   देश में कुछ दिनों से पति पत्नी में आपसी अनबन के चलते हत्याकांड के मामले सामने आ रहे हैं. लड़का लड़की शादी के बंधन में बंधने से पहले एक दूसरे को साक्षी मानकर साथ जीने मरने की कसम खाते हैं। इन रस्मों और कसमों के निभाने की बात की जाए तो बीते कुछ सालों पहले तक इन सभी मान्यताओं को पति पत्नी दोनों की तरफ से बख़ूबी निभाया भी जाता था। लेकिन आज के समय में लोग इन वचनों की अहमियत भूलकर एक–दूसरे से विश्वास खत्म करते जा रहे हैं। मियां बीवी दोनों के बीच में आपसी समझ लगातार कमजोर होती जा रही है। जिसके चलते उनके बीच में झगड़े बढते जा रहे हैं। वैवाहिक जीवन में छोटी मोटी नोंक झोंक तो सभी के चलती है, लेकिन आज के टेंशन भरे माहौल में कुछ सनसनीखेज घटनाओं ने पारिवारिक टेंशनों को ओर बढ़ा दिया है।

दरअसल देश में पिछले कुछ समय से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं , जिसमें पति पत्नी में अनबन या कोई और विवाद के चलते एक दूसरे को मौत की नींद सुलाया जा रहा हैं। आपको बता दें कि कल यानी बीते शुक्रवार को दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 15 में दंपति के बीच चल रहे  विवाद के चलते पति ने बेरहमी के साथ हथौड़ा मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।हत्या करने के पीछे का कारण पत्नी पर अफेयर का शक बताया जा रहा है। जामिया विश्विद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली मृतक आसमां खान नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करती थी। वहीं हथौड़े के साथ अपनी पत्नी का कत्ल करने वाला बेरहम आरोपी नुरुल्लाह हैदर घर से हीऑनलाईन ट्रेडिंग का काम करता था।

जानकारी के अनुसार खबर सामने आ रही है कि नोएडा के सेक्टर 15 में रहने वाले नरूल्लाह काफी समय से अपनी पत्नी पर किसी दूसरे  व्यक्ति के साथ संबन्ध होने का शक कर रहे थे।जिसके चलते दोनों के बीच काफी समय कहा सुनी चल रही थी। वहीं कल इस मामले को लेकर पति का गुस्सा इतना ज़्यादा बढ़ गया कि उसने आवेश में आकर पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर उसे मौत के नींद सुला दिया।

यह भी पढ़ें | UP में मेरठ जैसी हत्या..पति को मार बताया हार्ट अटैक, जानें क्या है पूरा मामला

वहीं घटना के बाद मृतक के बेटे ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस को फोन लगाया और अपने पिता की करतूत की जानकारी दी। फिर पुलिस हत्याकांड की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया। साथ ही कत्ल करने वाले दरिंदे पति को गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। पति पत्नी में शक की दीवार के चलते हुए इस हत्याकांड से एक बात तो साफ है कि वैवाहिक जीवन में अब पहले जैसा भरोसा नहीं रह गया है ,लोग इतने क्रूर और असहनशील होते जा रहे हैं कि वह अपना भला–बुरा  सोचे समझे बिना ही चंद सेकिंडों में गलत कदम उठाते हैं और फिर जिंदगी भर पछतावे की आग में झुलसने को मजबूर रहते हैं।

नोएडा के आसमां हत्याकांड से कुछ समय पहले हुए  कुछ इसी तरह के हत्याकांड पर भी नज़र डाली जाए तो उनमें भी यह साफ़ नज़र आया कि पति पत्नी के पवित्र रिश्ते में पहले के मुकाबले दरार काफी बढ़ती जा रही है। मार्च 2025 के यूपी मेरठ में हत्याकांड ने सबको चौंका कर रख दिया था, और साथ ही इस बात पर भी चिंतन करने के लिए मजबूर कर दिया था कि लोग प्यार को पाने के लिए कितनी क्रूरता और नीचता पर गिरते जा रहे हैं। लोग किसी दूसरे को पाने की चाह में उस व्यक्ति को मौत के घाट उतार रहे हैं। जिनके साथ उन्होंने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी।

वहीं यूपी के ही औरैया हत्याकांड की बात की जाए तो एक पत्नी ने अपने प्रेमी को हासिल करने के लिए अपने पति की ही सुपारी दे डाली  दरअसल ड्राम कांड के अगली रोज प्रदेश के औरैया जिले से एक मामला सामने आया था, जिसमें एक पत्नी ने 15 दिन पहले जिस शख्स के साथ शादी की , उस शख्स को ही दुनिया से चलता करने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रच डाली। और सुपारी देकर किसी अपराधी से हत्या करवा डाली।

यह भी पढ़ें | Bihar News: शादीशुदा महिला से मोहब्बत..26 दिनों बाद कब्र से निकाला गया शव, जानें क्या है पूरा मामला

इन सभी केसों को बारीकी से देखा जायर तो एक बात बिल्कुल कॉमन है कि, जितने भी मर्डर किए गए हैं, उन सब में व्यक्ति की महत्वाकांक्षा और असहनशीलता ने ही अपराध को जन्म दिया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि यदि  देश में अपराध पर काबू करना है तो एक आम आदमी को भी अपने व्यवहार में बदलाव लाना होगा। और साथ ही किसी भी समस्या का हल संयम और शांति से निकालना होगा। यदि हम ऐसा नहीं करते हैं, तो मानव जीवन और लोगों का सामाजिक स्तर दिन प्रति दिन गिरता चला जाएगा। और देश को भयंकर अशांति की और ले जाएगा
 










संबंधित समाचार