महराजगंज ब्यूरो कार्यालय में जुटे पत्रकार, डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ 16 अक्टूबर को भव्य रुप से मनाने का फैसला
जन-जन की आवाज बन चुका डाइनामाइट न्यूज़ खबरों की दुनिया में नित नये प्रयोगों के लिए भी जाना जाता है। खबरों के प्रस्तुतीकरण को और धार देने के उद्देश्यों के लिये ये प्रयोग स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चलते रहते हैं। इसी कड़ी में महराजगंज जनपद मुख्यालय स्थित ब्यूरो कार्यालय में शुक्रवार को डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाताओं की टीम एक महत्वपूर्ण मीटिंग में जुटी। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: लोकहित में समय के साथ बदलाव और जनसरोकारों की पत्रकारिता करना डाइनामाइट न्यूज़ की पारंपरिक नीति रही है। डाइनामाइट न्यूज़ नित नये प्रयोगों के जरिये खबरों के माध्यम से समाज में नये आयामों को स्थापित करता रहा है। इसी तरह की कई विशिष्ट नीतियों को अपनाकर डाइनामाइट न्यूज़ नित नई बुलंदियों को छूता रहा है। खबरों के जरिये किसी क्षेत्र विशेष और वहां की घटनाओं को राष्ट्रीय पटल पर लाने की डाइनामाइट न्यूज़ की कवायद जारी है। इसी क्रम में महराजगंज जनपद स्थित ब्यूरो कार्यालय में शुक्रवार को डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाताओं ने एक अहम बैठक कर कई निर्णय लिये।
महराजंगज जिला प्रभारी शिवेन्द्र चतुर्वेदी की अध्यक्षता में डाइनामाइट न्यूज़ ब्यूरो कार्यालय में हुई अहम बैठक में उपस्थित सभी संवाददाताओं ने सबसे पहले आगामी 16 अक्टूबर को डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ पर भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हर साल 16 अक्टूबर को देश भर में मनाया जाने वाला ‘डाइनामाइट न्यूज़ डे’ कार्यक्रम इस बार और भी दिव्य, भव्य और अभूतपूर्व बनाने का संकल्प सभी संवाददाताओं ने लिया।
बैठक में 16 अक्टूबर को ‘डाइनामाइट न्यूज़ डे’ के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने और ‘बदलते वक्त के साथ बदलती मीडिया की जिम्मेदारी’ जैसे सामयिक विषयों पर सभी संवाददाताओं द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। गोष्ठी से पहले इसी तरह के कई प्रासंगिक और ज्वलंत मुद्दों पर तमाम लोगों की राय भी शामिल की जायेगी और जिले भर के तमाम विशिष्ट जनों को आमंत्रित किया जायेगा।
इसके साथ ही डाइनामाइट न्यूज़ में समाचारों के संकलन को और ज्यादा व्यापक और विस्तारित रूप देने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए ग्राम संभाओं, नगर पंचायतों से लेकर तहसील स्तर पर भी जबांज और युवा पत्रकारों की टीम खड़ी की जायेगी और ग्राउंड रिपोर्टिंग के साथ घटनाक्रम के विभिन्न आयामों पर कार्य करके तथ्यपूर्ण समाचारों और खोजपरक खबरों को बढ़ावा दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Dynamite News Day 8th Anniversary: नई दिल्ली मुख्यालय में डाइनामाइट न्यूज़ की 8वीं वर्षगांठ पर जबरदस्त धूम
इस मीटिंग में आम जनता या जनसरोकारों से जुड़े सर्वहितकारी मुद्दों को खबरों के जरिये प्रकाश में लाने की दिशा में भी प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में डाइनामाइट न्यूज़ के फरेंदा तहसील प्रभारी राहुल पांडेय, निचलौल तहसील प्रभारी शुभम खरवार, बृजमनजंग से मनोज तिवारी, धानी से सुमित सैनी, कोल्हुई से अभिषेक रौनियार, नौतनवा से अफरोज खान सहित तमाम संवाददाता मौजूद रहे।