कोलकाता के बेलेघटा में दो बसों की टक्कर में कई लोग घायल
कोलकाता के बेलेघटना इलाके में मंगलवार की दोपहर दो बसों की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: कोलकाता के बेलेघटना इलाके में मंगलवार की दोपहर दो बसों की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि रूट नंबर 44 की एक निजी बस और हावड़ा जाने वाली पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) की बस की बेलेघटा मुख्य मार्ग पर टक्कर हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना में सरकारी डब्ल्यूबीटीसी बस का चालक केबिन में फंस गया, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: ओडिशा में भीषण सड़क हादसा, दो बसों की सीधी टक्कर में 12 लोगों की मौत, सात घायल
पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों को नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनआरएसएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बसों में करीब 40 यात्री सवार थे।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है और दोनों बसों को घटनास्थल से हटा लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की
उन्होंने बताया कि निजी बसा का चालक घटना के बाद से लापता है।
हादसे के कारण इस व्यस्त इलाके में भीषण यातायात जाम लग गया।