लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी के सुसाइड केस में कई नये एंगल, जानिये पूरा अपडेट

सोमवार को रियल एस्टेट कारोबारी का खून से लथपथ शव कुर्सी पर मिला था। इस मामले को लेकर कई तरह के एंगल सामने आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 March 2024, 5:46 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में सोमवार दोपहर एक रियल एस्टेट कारोबारी ने अपने दफ्तर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सोमवार को रियल एस्टेट कारोबारी का खून से लथपथ शव कुर्सी पर मिला था। इस मामले को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।

गोसाईंगंज के मलौली गांव निवासी आदित्य मिश्र (45) रियल एस्टेट के कारोबारी थे। सुशांत गोल्फ सिटी में उनका दफ्तर है। वहां कमरे भी बने हैं। परिजनों के मुताबिक आठ-दस दिन से आदित्य दफ्तर में ही रह रहे थे। सोमवार को उनके सुसाइड की खबर से सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने प्रतीक चिन्ह लगाने के लिए जारी किया निर्देश

पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी हुई है। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पिस्टल कब्जे में ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कारोबारी ने आत्महत्या के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है।

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि जांच में खुदकुशी का मामला पाया गया। सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें कारोबारी ने खुदकुशी के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है। हर पहलू पर तफ्तीश की जा रही है। अगर कोई साक्ष्य पाए जाते हैं तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। दफ्तर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस खंगाल रही है।

एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि आदित्य पर कई आपराधिक केस दर्ज हैं। पांच केस गोसाईंगंज थाने में दर्ज हैं। इसके अलावा कई थानों में जमीन कब्जाने, मारपीट, बवाल आदि के केस हैं। 

Published : 
  • 12 March 2024, 5:46 PM IST

Advertisement
Advertisement