अखिलेश यादव ने प्रतीक चिन्ह लगाने के लिए जारी किया निर्देश

अखिलेश यादव ने जिला मुख्यालय स्थित समाजवादी अध्ययन केंद्र सिद्धार्थनगर की तारीफ की और प्रदेश कार्यालय में प्रतीक चिन्ह लगाने के निर्देश दिए। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िये पूरी खबर

Updated : 11 March 2024, 5:33 PM IST
google-preferred

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी अध्ययन केंद्र सिद्धार्थनगर की काफी सराहना की और एक प्रतीक चिन्ह लगाने को कहा। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के अनुसार अखिलेश यादव ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में समाजवादी अध्ययन केंद्र सिद्धार्थनगर की तारीफ की और केंद्र के प्रतीक चिह्न को बड़े रूप में समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय लगवाने के लिए आदेश भी दिया।

अखिलेश यादव ने यश भारती विभूषित मणेन्द्र मिश्रा द्वारा समाजवादी आंदोलन के पचास नायकों के विचार पर केंद्रित समाजवादी अध्ययन केंद्र का प्रतीक चिह्न भेंट करने के दौरान ये बात कही।

क्या कहा अखिलेश यादव ने
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को सोशलिस्ट और समझने के विचार को जानने में यह केंद्र कदम महत्वपूर्ण है। अखिलेश यादव ने कहा कि इसे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में वितरित किया जाएगा, जिससे समाजवादी आंदोलन के नेताओं से सबका परिचय हो सके। 

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा समाजवादी आंदोलन के पचास नायकों के विचार पर केंद्रित समाजवादी अध्ययन केंद्र का प्रतीक चिन्ह भेंट करते समय अखिलेश यादव ने यह बात कही। उन्होंने का इसे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं में वितरित किया जाएगा जिससे समाजवादी आंदोलन के नेताओं से सबका परिचय हो सके।

Published : 
  • 11 March 2024, 5:33 PM IST

Advertisement
Advertisement