G20Summit: दिल्ली में भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद कई समझौते, जानिये क्या बोले पीएम मोदी
राजधानी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में इटली के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत से ही, भारत ने स्पष्ट कहा है कि इसे केवल वार्ता और कूटनीति से हल किया जा सकता है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां इटली की अपनी समकक्ष ज्यॉर्जिया मेलोनी के साथ बातचीत की और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
मेलोनी के राजकीय दौरे पर यहां पहुंचने पर राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया गया। बाद में मोदी ने हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने से पहले मेलोनी का अभिवादन किया।
New Delhi: हैदराबाद हाउस में इटली की पीएम जियार्जिया मेलोनी के साथ दिपक्षीय वार्ता के बाद देखिये संबोधन में क्या बोले पीएम मोदी, दोनों देशों के रिश्तों को बताया बेहद अहम#G20Summit @PMOIndia @narendramodi @GiorgiaMeloni pic.twitter.com/n7CpSt8d3d
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 2, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन संघर्ष की शुरुआत से ही, भारत ने स्पष्ट कहा है कि इसे केवल वार्ता और कूटनीति से हल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें |
एस जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री किन गांग से की मुलाकात, जानिये किन मुद्दों पर हुई बात
उन्होंने कहा कि भारत और इटली आतंकवाद, अलगाववाद से मुकाबला करने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। हमारे राजनयिक संबंधों के 75 साल पूरे हो रहे हैं और हमने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने का फैसला किया है।
New Delhi: हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और इटली की पीएम जियार्जिया मेलोनी के बीच दिपक्षीय वार्ता संपन्न, जियार्जिया बोलीं- युक्रेन-रूस युद्ध की समाप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है भारत pic.twitter.com/uDFpqs9Gpg
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 2, 2023
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के बाद कहा कि आर्थिक संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया, द ‘मेक इन इंडिया’, आत्मनिर्भर भारत निवेश के कई अवसर उत्पन्न कर रहे हैं।
इस मौके पर इटली की पीएम जियार्जिया मेलोनी ने कहा कि युक्रेन-रूस युद्ध की समाप्ति में भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
यह भी पढ़ें |
लीबिया: पश्चिमी तट से 60 शव बरामद हुए
New Delhi: हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी ने इटली की पीएम जियार्जिया मेलोनी के साथ दिपक्षीय वार्ता की, रक्षा समेत कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच हुए समझौते#G20Summit @PMOIndia @narendramodi @GiorgiaMeloni pic.twitter.com/weRPprnXdW
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) March 2, 2023
मेलोनी के साथ इटली के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री अंतोनियो ताजानी और एक उच्चस्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
मेलोनी बृहस्पतिवार की शाम से शुरू हो रहे आठवें रायसीना संवाद में मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होंगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक, व्यापार एवं आर्थिक, रक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, वाणिज्य दूतावास और सांस्कृतिक क्षेत्रों को शामिल करते हुए एक विस्तृत एजेंडे का इंतजार है।’’