Manish Gupta Death Case: कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्या की इनसाइड स्टोरी, जानें कैसे पुलिस वालों ने की हत्या

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के एक होटल में कानपुर के एक कारोबारी की संदिग्ध मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। जानिए क्या है पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

एक कारोबारी की संदिग्ध मौत

आरोप है कि गोरखपुर पुलिस की एक टीम रात में क़रीब 12 बजे नियमित जाँच के लिए होटल पहुँची और यहाँ ठहरे मनीष गुप्ता के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई

एक होटल में रुके कारोबारी मनीष गुप्ता

कानपुर के बर्रा क्षेत्र के रहने वाले कारोबारी मनीष गुप्ता अपने दो दोस्तों के साथ 27 सितंबर को गोरखपुर पहुंचे थे और वहां एक होटल में रुके थे।

मनीष गुप्ता के साथ कथित तौर पर पुलिस की मारपीट

आरोप है कि गोरखपुर पुलिस की एक टीम रात में क़रीब 12 बजे नियमित जांच के लिए होटल पहुंची और यहां ठहरे मनीष गुप्ता के साथ कथित तौर पर मारपीट की, जिससे उनकी मौत हो गई।

रूटीन चेकअप के लिए कमरे में पहुंची पुलिस

होटल के कमरे में मनीष के साथ ठहरे उनके दोस्त ने बताया कि रात को करीब सवा 12 बजे का वक्त था, जब होटल के कमरे का दरवाज़ा पुलिसकर्मियों ने खटखटाया और पुलिस ने कहा कि ये एक रूटीन चेकअप है।

चेकअप के समय सो रहे थें मनीष

उस समय मनीष गुप्ता सो रहे थे और जब उन्हें जगाया, तो उन्होंने पुलिस से कहा कि ये समय नहीं है किसी को जगाने का, हमारे दस्तावेज़ रिशेप्शन पर जमा हैं, आप वहां से भी देख सकते थे।

भड़क गए एसएचओ जगत नारायण सिंह

मनीष गुप्ता के इस जवाब से पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे स्थानीय थाने के एसएचओ जगत नारायण सिंह भड़क गए और कहा कि "तुम पुलिस को उसका काम सिखाओगे।

पुलिसकर्मियों ने मनीष गुप्ता को बुरी तरह पीटा

मनीष गुप्ता के दोस्त के मुताबिक़ पुलिसकर्मियों ने मनीष गुप्ता को बुरी तरह पीटा और इस दौरान वो घायल हो गए, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मौत हो गई।








संबंधित समाचार