Manipur: जिरीबाम में सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, 11 कुकी उग्रवादियों को किया ढेर

मणिपुर के जिरीबाम में सीआरपीएफ की कुकी उग्रवादियों से भिड़त हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2024, 6:47 PM IST
google-preferred

इंफाल: मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने करीब 11 हथियारबंद कुकी उग्रवादियों को मार गिराया, जो जिरीबाम के बोरोबेकरा में एक पुलिस स्टेशन पर हमला करने आए थे। हमले में एक जवान भी गंभीर रुप से घायल हो गया।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार दोपहर करीब 3:30 बजे कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम के बोरोबेकरा स्थित सीआरपीएफ कैंप पर हमला कर दिया। जिस पर सीआरपीएफ ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ में कम से कम 11 कुकी उग्रवादी मार गिराए। वहीं सीआरपीएफ का एक जवान भी गंभीर रूप से घायल है।

मारे गए कुकी उग्रवादियों के पास से 4 एसएलआर (Self Loaded Rifle), 3 AK-47, एक आरपीजी (Rocket-Propelled Grenade) समेत अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। कुकी-हमार समुदाय के सशस्त्र उग्रवादियों ने कुछ घरों को आग के हवाले कर दिया था। 

इस घटना के बाद से क्षेत्र में सीआरपीएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के जवानों को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया है, जहां एक राहत शिविर भी है।  

सूत्रों ने कहा कि हमलावर शिविर को भी निशाना बनाने की फिराक में थे।

पुलिस के मुताबिक हथियारबंद उग्रवादियों ने धान की कटाई कर रहे मैतेई किसानों पर पहले फायरिंग की, फिर बम फेंके। हमले की सूचना मिलने पर पुलिस और BSF की टीमें मौके पर पहुंचीं। उग्रवादियों और BSF जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो करीब 40 मिनट तक चली। उग्रवादियों की फायरिंग में BSF के चौथी महार रेजिमेंट का एक जवान घायल हो गया।