मनेर: मीसा भारती ने पीएम मोदी और नीतीश पर कसा बड़ा तंज, जानिए क्या कहा
बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती ने सोमवार को मनेर में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी पर तंज कसा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मनेर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप जारी है। लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी की प्रत्याशी मीसा भारती ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।।
यह भी पढ़ें: मीसा भारती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर किया बड़ा हमला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मनेर में एक कार्यक्रम के दौरान मीसा भारती ने सोमवार को प्रधानमंत्री का बिना नाम लिए उन पर तंज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने नौजवानों के लिए अग्निवीर योजना लाई। इसमें 4 साल बाद रिटायर होने की बात है। ऐसे में आप ही बताएं, नौजवान नौकरी करेगा तो मात्र 4 बाद वह रिटायर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
पटना: मीसा भारती ने बीजेपी और पीएम मोदी पर किया बड़ा हमला, जानिए क्या कहा
यह भी पढ़ें: लैंड फॉर जॉब मामले में लालू परिवार को राहत
प्रधानमंत्री एक बार नहीं, दो बार नहीं, तीसरी बार भी, अब इनको भी इस बार जनता रिटायर कर देगी।
मनेर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बार जनता रिटायर कर देगी। वहीं 15 लाख रुपये खाते में देने पर भी मीसा ने प्रधानमंत्री की चुटकी ली। इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर भी वह हमलावर दिखीं।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: पीएम मोदी की नवादा रैली पर लालू की बेटी मीसा भारती ने कसा बड़ा तंज,जानिए क्या कहा
मीसा भारती ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि तेजस्वी ने वादा किया था कि सत्ता में आएंगे तो नौजवानों को रोजगार देंगे। इस बात को लेकर भाजपा के लोगों ने भी मजाक उड़ाया था।
उन्होंने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार जी ने भी तेजस्वी यादव का मजाक उड़ाया की नौकरी कहां से देगा, जो केस में फंसा है। वहीं से पैसा लाकर देगा। वह अपने बाप के यहां से नौकरी देगा। लेकिन, हम लोगों ने नौजवानों को नौकरी देकर अपना वादा पूरा किया।
आगे हम लोगों ने वादा किया है कि हम एक करोड़ लोग को रोजगार देंगे। महिलाओं को रक्षाबंधन में 1 लाख रुपया सहायता देंगे।