मेनका गांधी ने सुल्‍तानपुर सांसद रामभुआल निषाद के निर्वाचन को लेकर हाईकोर्ट में दी चुनौती, लगाये ये आरोप

मेनका गांधी ने सुल्‍तानपुर सांसद रामभुआल निषाद के निर्वाचन को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने राम भुआल पर आपराधिक इतिहास छिपाने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 28 July 2024, 8:45 AM IST
google-preferred

लखनऊ: पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सुल्‍तानपुर सांसद रामभुआल निषाद के निर्वाचन को लेकर हाईकोर्ट में चुनौती दे दी है। मेनका ने राम भुआल पर आपराधिक इतिहास छिपाने का आरोप लगाया है। बता दें किं सुल्तानपुर से मेनका गांधी को हराकर रामभुआल निषाद सपा सांसद बने हैं। उन्होंने रामभुआल निषाद पर नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र में आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारियां छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि रामभुआल निषाद के चुनाव को रद्द कर दिया जाये। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक याचिका के मुताबिक रामभुआल पर 12 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने शपथ पत्र में मात्र 8 मुकदमों की जानकारी दी है। रामभुआल निषाद पर गोरखपुर के पिपराइच थाने के दो और बड़हलगंज थाने के तीन आपराधिक मुकदमों की जानकारी छिपाने का आरोप है। 

मेनका गांधी की तरफ से चुनाव याचिका एडवोकेट प्रशान्त सिंह अटल ने दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि रामभुआल निषाद ने गलत और झूठी जानकारी देकर चुनाव लड़ा है। इसलिए उनका चुनाव रद्द किया जाये। निषाद पर 12 मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन उन्‍होंने केवल 8 मुकदमों की जानकारी दी है। बता दें कि बीते चुनाव में समाजवादी पार्टी के नेता रामभुआल निषाद ने मेनका गांधी को 43174 वोटों से हराया था। 
 

Published : 
  • 28 July 2024, 8:45 AM IST

Advertisement
Advertisement