Manali News : ईश्वर के घर में लगी आग, जानें कैसे हुआ हादसा

ईश्वर के जिस कमरे में आग लगी उस कमरे में ईश्वर खुद रहता था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Updated : 25 January 2025, 10:58 AM IST
google-preferred

मनाली : पर्यटन नगरी मनाली में एक घर में आग लगने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मनाली के रहने वाले ईश्वर के घर में आग कब लगी इसका पता नहीं चल सका है। जिस कमरे में आग लगी उस कमरे में ईश्वर खुद रहता था। कमरे में बेड, बॉक्स, कपड़े सब जल गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार ईश्वर के कमरे में आग कब लग यह किसी को पता नहीं है। आज सुबह लगभग पौने नौ बजे अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। हालांकि, अग्निशमन विभाग मनाली के प्रभारी सरणपत ने बताया कि आग बुझा ली गई है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
 

Published : 
  • 25 January 2025, 10:58 AM IST