Uttar Pradesh: भाई के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दर-दर भटक रही बहन, लगाई न्याय की गुहार

अपने भाई के हत्यारों को गिरफ्तार करवाने के लिए एक बहन दर-दर की भटक रही है। हत्या होने के महीनों बाद भी आरोपी बाहर सुकून से घूम रहे हैं। साथ ही बार-बार पीड़ित के परिवार को धमकी भी दे रहे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Updated : 9 December 2019, 1:14 PM IST
google-preferred

महराजगंजः अक्टूबर महीने में एक युवक की मौत के आरोपी आज तक आजाद घूम रहे हैं। अपने भाई के हत्यारों को गिरफ्तार करवाने के लिए एक बहन दर-दर भटक रही है। हत्यारे बार-बार पीड़ित के घरवालों को धमकियां दे रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी खबर- फरेन्दा कोतवाल आशुतोष सिंह को किया गया निलंबित

अक्टूबर महीने में बृजमनगंज थाने के कस्बे में सुनील गुप्ता की हत्या कर पोखरे में लाश बरामद हुई थी, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मृतक की बहन ने आरोप लगाया है कि हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और आए दिन हम लोगों की धमकियां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर- हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और उल्टे ही मृतक के पिता को थाने में बुलाकर, टॉर्चर किया जा रहा है। इतना ही नहीं मृतक के पिता का मोबाईल फोन भी जब्त कर लिया गया है। परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।