दक्षिण कोरिया में व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा पैदल यात्रियों पर चाकू से वार किया, 13 घायल

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कोरिया में सेओंगनाम शहर में एक सबवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा दी और फिर वाहन से बाहर निकलकर राहगीरों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में कम से कम 13 लोग घायल हो गए।

हादसा  (फाइल)
हादसा (फाइल)


सियोल: दक्षिण कोरिया में सेओंगनाम शहर में एक सबवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा दी और फिर वाहन से बाहर निकलकर राहगीरों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में कम से कम 13 लोग घायल हो गए।

दक्षिणी ग्योंगगी प्रांतीय पुलिस विभाग के एक अधिकारी यूं सुंग-ह्यून ने कहा कि कम से कम नौ लोगों को चाकू मारा गया और चार अन्य वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की कि किसी की हालत गंभीर है या नहीं।

यह भी पढ़ें | उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी चेतावनी

पुलिस घटनास्थल से गिरफ्तार एक अज्ञात संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

हमले के जवाब में, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को बाद में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुखों के साथ एक ऑनलाइन बैठक करेगी, जिसमें अचानक लोगों को निशाना बना चाकूबाजी और अन्य हमलों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

यह भी पढ़ें | Covid-19: दक्षिण कोरिया में भी तेजी से पांव पसार रही कोरोना महामारी, जानिये संक्रमितों की संख्या

पुलिस ने कहा कि पिछले महीने चाकू लिए हुए एक व्यक्ति ने राजधानी सियोल की एक सड़क पर कम से कम चार पैदल यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

 










संबंधित समाचार