ममता बनर्जी के सर और नाक पर आई गंभीर चोट, टहलते समय फिसलने के कारण लगी थी चोट

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सिर और नाक पर चोट लगी थी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए पूरी जानकारी।

Updated : 15 March 2024, 12:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कल रात को फिसलने की वजह से सर में चोट आई थी। कल रात को उनको एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ममता बनर्जी को सिर पर तीन टांके लगे हैं जबकि एक टांका नाक पर लगाया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को माथे में चोट उस वक्त पर लगी थी, जब वह अपने घर में टहल रही थीं। टीएमसी ने मुख्यमंत्री के चोट लगने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुछ तस्वीर भी शेयर भी की थी। 

एसएसकेएम (SSKM ) के डॉक्टरों का कहना है कि ममता बनर्जी को किसी ने पीछे से धक्का नहीं दिया था,  बल्कि किसी सिहरन या बेचैनी की वजह से वो गिरीं थी और उनके माथे व नाक पर चोट लगी थी। 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चोट लगने के बाद उनका इलाज एसएसकेएम (SSKM ) में चल रहा था। परंतु अब उनके अस्पताल से छुट्टी
मिल गई है। बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी ने घर लौटने पर जोर दिया था, वहीं अस्पताल के अधिकारियों ने उन्‍हें रुकने की सलाह दी थी।  उन्हें उनके आवास पर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है।

Published : 
  • 15 March 2024, 12:35 PM IST

Related News

No related posts found.