Mallikarjun Kharge: मंच पर भाषण देते बिगड़ी मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की रविवार को जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान तबियत बिगड गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मल्लिकार्जुन खरगे की मंच पर तबियत बिगड़ी
मल्लिकार्जुन खरगे की मंच पर तबियत बिगड़ी


नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President) मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की रविवार को जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के जसरोटा में एक जनसभा (Public Meeting) को संबोधित करते समय अचानक तबीयत खराब (Fell ill) हो गई। हालत स्थिर होने के बाद खरगे ने कहा कि मैं तब तक नहीं मरूंगा, जब तक कि मोदी (Modi) को सत्ता से बाहर नहीं कर देता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह कठुआ में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को संभालते नेता 

जानकारी के अनुसार जसरोटा में मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर आया और वह बेहोश होने लगे। हालांकि समय रहते उनके सुरक्षाकर्मी और मंच पर मौजूद अन्य कांग्रेस नेताओं ने उन्हें संभाल लिया। उन्हें पानी पिलाया। इस दौरान कुछ समय के लिए भाषण रोक दिया गया। 

यह भी पढ़ें | Congress President Election: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन का आखिरी दिन, मल्लिकार्जुन खड़गे भर सकते हैं नामांकन

मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं
कुछ देर बाद स्थिति ठीक होने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। मैं 83 साल का हूं, मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी सत्ता से बाहर नहीं हो जाते। 

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये लोग (केंद्र सरकार) कभी चुनाव नहीं कराना चाहते थे। अगर वे चाहते तो एक-दो साल में ही चुनाव करा लेते...सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वो चुनाव के लिए तैयार हो गए। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। 

खरगे ने साधा निशाना
भाजपा और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री यहां आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। सच तो यह है कि इन लोगों ने पिछले 10 वर्षों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है। इसके लिए खुद पीएम मोदी जी जिम्मेदार हैं।

यह भी पढ़ें | Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए शशि थरूर के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने भरा नामांकन, अध्यक्ष पद के लिए खड़गे-थरूर में होगा मुकाबला

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू कश्मीर में सरकारी विभागों में 65 प्रतिशत पद खाली है। यहां कि नौकरियां बाहरी लोगों को कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरियां दी जा रही हैं। खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जम्मू कश्मीर आकर कितना झूठ बोला, आपने सुना होगा। कांग्रेस को कितनी गालियां दी, कैसी भाषा बोली। ये इनकी घबराहट को दिखाती है, क्योंकि उनको अपनी हार साफ दिख रही है।










संबंधित समाचार