मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप,अन्नदाताओं से किए तोड़े वादे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए वादे तोड़ दिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को किसानों के आंदोलन का समर्थन किया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए वादे तोड़ दिए।
उन्होंने यह दावा भी किया कि सरकार अब किसानों की आवाज पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए दाखिल करेंगी नामांकन, जानिये क्यों लिया ये फैसला
यह भी पढ़ें |
किसान आंदोलन के बीच खरगे का बड़ा दावा, कांग्रेस देगी एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार खरगे ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, 'कंटीले तार, ड्रोन से आंसू गैस, कीले और बंदूक़ें… सबका है इंतज़ाम, तानाशाह मोदी सरकार ने किसानों की आवाज़ पर जो लगानी है लगाम ! '
यह भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस साधा निशाना, जानिए क्या कहा
उन्होंने कहा, 'याद है ना “आंदोलनजीवी” व “परजीवी” कहकर किया था बदनाम और 750 किसानों की ली थी जान। '
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: किसानों की मांग को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर कसा तंज, जानिये क्या कहा
खरगे ने आरोप लगाया, '10 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के अन्नदाताओं से किए गए अपने तीन वादे तोड़े हैं — 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी, स्वामीनाथन रिपोर्ट के मुताबिक़ लागत और 50 प्रतिशत एमएसपी लागू करना और एमएसपी को क़ानूनी दर्जा।'
खरगे ने कहा, 'अब समय आ गया है 62 करोड़ किसानों की आवाज़ उठाने का। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में आज कांग्रेस पार्टी “किसान न्याय” की आवाज़ उठाएगी।'
उन्होंने कहा, 'हमारा किसान आंदोलन को पूरा समर्थन है। न डरेंगे, न झुकेंगे !'