मालीवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाए जाने के बाद डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार बनाए जाने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पहुंची मणिपुर, जानिये दौरे से जुड़ा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मालीवाल त्यागपत्र पर हस्ताक्षर करते वक्त भावुक दिखीं। वह आईटीओ पर विकास भवन स्थित कार्यालय से जाने से पहले अपने सहकर्मियों से गले मिलीं।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली के अस्पताल में स्वाति मालीवाल का धरना दूसरे दिन भी जारी, जानिये नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता से जुड़ा मामला
‘आप’ ने 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मालीवाल को शुक्रवार को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। पार्टी ने इसी के साथ संजय सिंह और एन.डी.गुप्ता को दोबारा संसद के उच्च सदन में भेजने का फैसला किया है।