स्वाती मालीवाल ने की शिक्षिका को गिरफ्तार करने की मांग, जानिये क्या है पूरा मामला

डीसीडब्ल्यू की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक महिला शिक्षिका पर उत्तरपूर्वी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में होमवर्क पूरा न करने के लिए दो बच्चियों की बेरहमी से पिटायी करने का शुक्रवार को आरोप लगाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 2 September 2022, 4:34 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने एक महिला शिक्षिका पर उत्तरपूर्वी दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में होमवर्क पूरा न करने के लिए दो बच्चियों की बेरहमी से पिटायी करने का शुक्रवार को आरोप लगाया।

मालीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर उनसे शिक्षिका को गिरफ्तार करने के लिए कहा है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नन्हीं सी, आठ और छह साल की बच्चियों को ट्यूशन पढ़ाने वाली उनकी शिक्षिका ने होमवर्क न करने पर कमरे में बंद कर दिया और बेरहमी से मारा पीटा। बच्चियों के शरीर पर आए जख्म के निशान दिल दहला देने वाले हैं।’’

डीसीडब्ल्यू प्रमुख ने लिखा, ‘‘दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर रही हूं। यह शिक्षिका गिरफ्तार होनी चाहिए।(भाषा)

Published : 
  • 2 September 2022, 4:34 PM IST

Related News

No related posts found.