Malaysia Helicopters Crash: मलेशियन नेवी बेस पर बड़ा हादसा, हवा में टकराये दो मिलिट्री हेलीकॉप्टर, 10 सैन्य कर्मियों की मौत

डीएन ब्यूरो

मलेशिया के नेवी बेस पर मंगलवार बड़ा हादसा हो गया। यहां प्रशिक्षण के दौरान दो मिलिट्री हेलीकॉप्टर हवा में टकरा गये। इस दुर्घटना में 10 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हवा में टकराये दो मिलिट्री हेलीकॉप्टर
हवा में टकराये दो मिलिट्री हेलीकॉप्टर


सिंगापुर: मलेशिया से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर है। मलेशिया के नेवी बेस पर मंगलवार सुबह नेवी परेड की रिहर्सल के दौरान दो हेलिकॉप्टर हवा में टकरा गए। इस हादसे में 10 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जानकारी के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 9.30 बजे पेराक में लुमुट नेवल बेस पर हुआ।

बताया जा रहा है कि मलेशिया में अगले महीने एक कार्यक्रम होना है, जिसके लिए रिहर्सल चल रही थी। इसी दौरान दोनों हेलिकॉप्टर हवा में आपस में टकरा गए।

रिहर्सल के दौरान एक हेलिकॉप्टर का रोटर दूसरे हेलिकॉप्टर से टकरा गया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। इसमें एक हेलिकॉप्टर रनिंग ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं, दूसरा पास के एक स्विमिंग पूल में क्रैश हो गया। सभी शवों को लुमुट आर्मी बेस के अस्पताल भेजा गया है, जहां इनकी पहचान की जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में किसी के बचने की संभावना नहीं है। मलेशियाई नेवी ने बताया कि मारे गए सभी लोग नेवी के क्रू मेंबर्स थे।










संबंधित समाचार