सिक्किम में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरा सेना वाहन, चार जवानों की मौत

सिक्किम के पाक्योंग जिले में एक सड़क हादसे में सेना के चार जवानों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया। भारतीय सेना के अधिकारियों ने चार जवानों की मौत की पुष्टि की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 September 2024, 5:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सिक्किम (Sikkim) के पाक्योंग (Pakyong) जिले में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है। इस हादसे में सेना (Army) के चार जवानों (Soldiers) की मौत (Death) हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। ये हादसा गुरुवार को हुआ है।

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन

जानकारी के मुताबिक, सेना का वाहन पश्चिम बंगाल के पेडोंग से सिल्क रूट पर सिक्किम के जुलुक जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। भारतीय सेना के अधिकारियों ने चार जवानों की मौत की पुष्टि की है। सभी मृतक पश्चिम बंगाल के बिनागुरी की एक यूनिट के थे।

ड्रावर समेत चार की मौत

मृतकों में मध्य प्रदेश के रहने वाले वाहन चालक प्रदीप पटेल, मणिपुर के पीटर, हरियाणा के नायक गुरसेव सिंह और तमिलनाडु के सूबेदार के. थंगापंडी शामिल हैं।