फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा, 100 यात्रियो से भरी बस पलटी, 30 से अधिक घायल

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के आनंद बिहार से टुरिस्ट बस में लगभग 100 यात्री को लेकर बिहार के औरंगाबाद के लिए निकली लेकिन बस चालक को झपकी आने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में आज सुबह दिल्ली के आनंद बिहार से टुरिस्ट बस में लगभग 100 यात्री को लेकर बिहार के औरंगाबाद के लिए निकली लेकिन बस चालक को झपकी आने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

जिसमें लगभग तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को निकाले जाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह घटना थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली NH2 की है। बस में सवार यात्रियों की माने तो यह टुरिस्ट बस तेज रफ्तार थी और चालक लापरवाही पूर्वक बस चला रहा था, जो अचानक लहराने से अनियंत्रित होकर NH2 में पलट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में महिलाओ बच्चे समेत कई यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने पुलिस फोर्स के साथ सभी घायलों को बस से बाहर निकाला, मौके पर पहुंची थरियांव पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 100 लोग सवार थे, जिन्हें बाहर निकाला गया और जो यात्री सुरक्षित है उन्हें दूसरे वाहन के जरिये भेजवाया जा रहा है। 

बस हादसे में लगभग तीन दर्जन लोग घायल है जिनमे से कुछ को मामूली चोट है जिन्हें गम्भीर चोट लगी है उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। 










संबंधित समाचार