गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टरों की लाखों की संपत्ति जब्त

गोरखपुर पुलिस इस वक़्त एक्शन के मूड में है, चौरी चौरा में गैंगस्टरों की लाखों की संपत्ति जब्त की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 January 2025, 10:31 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: गोरखपुर पुलिस ने संगठित अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चौरी चौरा क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के दो अभियुक्तों की 13 लाख रुपये की अवैध संपत्ति जब्त किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक (उत्तर) के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में अभियुक्त छट्ठू उर्फ मंजेश पासवान और वीरू पासवान के घरों से नकदी, गहने और अन्य संपत्ति जब्त की गई है। दोनों अभियुक्त चोरी और लूट जैसे कई गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। 

दोनों अभियुक्तों के घरों से दो टीन शेड, एक शौचालय, एक पक्का मकान और अन्य घरेलू सामान जब्त किया गया है। जब्त की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोरखपुर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियुक्तों की अवैध संपत्ति जब्त करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इस कार्रवाई का उद्देश्य अपराधियों को आर्थिक रूप से कमजोर करना और उन्हें अपराध से दूर रखना है।

चौरी चौरा के दोनों अभियुक्तों के खिलाफ चोरी, लूट और गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।

Published : 
  • 12 January 2025, 10:31 AM IST

Advertisement
Advertisement