Indian Railways: इन ट्रेनों के टाइम टेबल में हुए बड़े बदलाव, अब चलेंगी सप्ताह में सिर्फ एक दिन

कोरोना काल को लेकर भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलानी शुरू कर दी थी। अब कई ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए कौन सी हैं वो ट्रेनें..

Updated : 7 July 2020, 2:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के रोज चलाने की बजाए साप्ताहिक चलाने का फैसला किया है। यहां जानिए कौन सी ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं। 

दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद से हावड़ा जाने वाली विशेष ट्रेनें 10 जुलाई के बाद सप्ताह में एक दिन ही चलेंगी।

ट्रेन नंबर 02303- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया पटना 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को हावड़ा से चलेगी।

ट्रेन नंबर 02304- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया पटना 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को नई दिल्ली से रवाना होगी।

ट्रेन नंबर 02381- हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को हावड़ा से चलेगी।

ट्रेन नंबर 02382- नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल ट्रेन वाया धनबाद 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को नई दिल्ली से चलेगी।

कोविड-19 के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर इन तीनों शहरों से हावड़ा जाने वाली ट्रेनों को दैनिक की बजाय साप्ताहिक करने का निर्णय लिया गया है। पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी जानकारी दी है।

Published : 
  • 7 July 2020, 2:16 PM IST

Advertisement
Advertisement