

अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हल्द्वानी: हल्द्वानी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। चेकिंग अभियान के दौरान टीम ने दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बरामद किए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,संयुक्त टीम ने तीनपानी बाईपास स्थित पानी की टंकी के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके पास से 40 रेस्टिजेसिक ब्यूप्रेनॉर्फिन हाइड्रोक्लोराइड और 10 बेनॉर्फिन ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन बरामद हुए। दोनों ही दवाएं एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित हैं और नशे के तौर पर इस्तेमाल की जाती हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल शमी (25 वर्ष) निवासी सरताज कबाड़ी के पीछे, लाइन नंबर 08, थाना बनभूलपुरा और रिजवान खान उर्फ चीपर (27 वर्ष) निवासी इंद्रानगर, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी काफी समय से हल्द्वानी क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार फैला रहे थे। नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में इनकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है। अधिकारियों ने हल्द्वानी पुलिस और एसओजी की इस संयुक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा है कि नशे के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।