श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव डूबी, 10 स्कूली छात्रों सहित कई लोग डूबे, चार की मौत

श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में एक नाव पलट गई। कई लोग लापता हैं और बचाव अभियान शुरू किया गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 April 2024, 10:18 AM IST
google-preferred

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां झेलम नदी में नाव डूब गई है। इस हादसे में 10 स्कूली बच्चों समेत कई लोग नदी में डूब गए हैं। बचाव अभियान जारी है। उधर, लोगों ने हादसे के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में एक नाव पलट गई है। कई लोग लापता हैं, बचाव अभियान शुरू किया गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी है और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इस नाव में ज्यादातर बच्चे सवार थे। आधिकारिक संख्या की प्रतीक्षा है।