सिसवा के आईपीएल चीनी मिल में बड़ा हादसा, जानिए पूरी घटना

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के सिसवा आईपीएल शुगर मिल में एक बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

सिसवा चीनी मिल में बड़ा हादसा
सिसवा चीनी मिल में बड़ा हादसा


महराजगंज: सिसवा आईपीएल शुगर मिल में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मिल हाउस में स्टीम पाइप फटने से इंजीनियर समेत दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार की सुबह तीन बजे फैक्ट्री के मिल हाउस में इंजीनियर और कुछ कर्मचारी मिल के संयंत्रों की जांच कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | Crime in Maharajganj: रेलवे ट्रैक पर मिला प्रमोद यादव का शव, लग रहीं ये अटकलें

इसी दौरान बगल में लगा स्टीम पाइप जोरदार धमाके के साथ अचानक फट गया। स्टीम पाइप की चपेट में आने से मिल के 55 वर्षीय विजयंत अग्रवाल और 50 वर्षीय महिपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मिल के कर्मचारियों ने घायलावस्था में दोनों की सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से दोनों का प्राथमिक इलाज कर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें | तालाब के पास पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में कोहराम

जिला अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है।










संबंधित समाचार