यूपी के महोबा में बड़ा हादसा, खनन के लिये विस्फोटक बिछाते समय टूटी चट्टान, मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महोबा में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्टिंग के लिये विस्फोटक बिछाते समय चट्टान टूटने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महोबा में चट्टान टूटने से दो मजदूरों की मौत (फाइल)
महोबा में चट्टान टूटने से दो मजदूरों की मौत (फाइल)


महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। ग्रेनाइट खदान में ब्लास्टिंग के लिये विस्फोटक बिछाते समय यहां चट्टान टूट गई। चट्टान से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। घटना के बाद वहां कोहराम मच गया। जिलाधिकारी ने घटना के जांच के आदेश दे दिये हैं। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।  

यह दर्दनाक हादसा महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में गंज गांव के निकट स्थित सिरी पहाड़ में हुआ। ग्रेनाइट खदान में खनन के दौरान हैवी ब्लास्टिंग को लेकर कम्प्रेशर मशीन से होल करते समय चट्टान धसक गई। चट्टान के धसकने के दौरान पत्थरों के मलबे में दबकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीएम को मामले की जांच सौंप दी गई है। संचालक के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

मृतक मजदूरों में महेंद्र (24) और मधु (23) शामिल हैं। मृतक दोनो मजदूर गंज गांव के निवासी थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मजदूरों के परिजनों ने मौके पर पहुंच जमकर हंगामा काटा।

मृतक के परिजनों ने सीएम योगी और जिला प्रशासन से नियमों को ताक पर रखकर खनन करने वाले कारोबारियों पर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मदद की गुहार लगाई है।

घटना में मारे गये दोनों मजदूरों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।










संबंधित समाचार