Fatehpur में डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे लेन पर पलटा LPG से भरा टैंकर, देखिए कैसे हुआ बड़ा हादसा

फतेहपुर में LPG गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जा गिरा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Updated : 23 February 2025, 7:19 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के मलवा थाना क्षेत्र के बरौरा के पास रविवार को बड़ा हादसा टल गया। LPG गैस से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टायर फटने के कारण टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर जा गिरा। हादसे में टैंकर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।  

CCTV फुटेज आया सामने  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस दुर्घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टैंकर को अनियंत्रित होकर पलटते देखा जा सकता है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।  

पुलिस फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। गैस रिसाव की आशंका को देखते हुए इलाके को खाली कराया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से टैंकर को हटाकर हाईवे को क्लियर कराया।  

कानपुर से वाराणसी जा रहा था टैंकर 

बताया जा रहा है कि यह टैंकर कानपुर से LPG गैस लेकर वाराणसी जा रहा था। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 23 February 2025, 7:19 PM IST

Advertisement
Advertisement