मैनपुरी: कांवड़ियों द्वारा पिटाई के बाद सोनू की इलाज के दौरान मौत

मैनपुरी के थाना किशनी के मोहल्ला गढ़ी का है,जहां का रहने वाला सोनू जाटव पांच दिन पहले अपने भाई को बाईक से खाना देने अपने खेतों पर जा रहा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 August 2024, 9:07 AM IST
google-preferred

मैनपुरी: जनपद में (Mainpuri) थाना किशनी के मोहल्ला गढ़ का रहने वाला सोनू जाटव पांच दिन पहने अपने भाई को बाईक से खाना देने अपने खेतों पर जा रहा था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोप है कि इसी बीच सोनू को इटावा रोड पर जटपुरा और फरैंजी के बीच रास्ते में कावंडियों (kanvar) का एक जत्था मिल गया।

पांच दिन पहने कोवड़ियो ने की थी पिटाई

जिसमें मौजूद एक कांवड़िए के सोनू की बाइक टच हो गई,जिसके बाद कांवड़ियों ने सोनू को डंडों बेल्टों और लोहे के सामान से बेरहमी से पीटा जिससे सोनू को अंदरूनी तौर पर बेहद ही गंभीर चोटें आई। पीटने के बाद कावड़िएं सोनू को मरा समझ कर वहीं छोड़ गए, जिसे राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान हुई मौत 

सोनू की गंभीर हालत को देखकर सैफई रेफर कर दिया गया,जहां से उसे एक बार फिर आगरा रैफर कर दिया गया,पांच दिन आईसीयू में रहने के बाद सोमवार को सोनू ने एक निजी अस्पताल में दम तोड दिया। अब देखने वाली बात यह है कि क्या ऐसे उत्पाती और आराजक कांवड़ियों के खिलाफ कब कार्यवाई होगी। 

Published : 
  • 19 August 2024, 9:07 AM IST

Advertisement
Advertisement