मैनपुरी: मंत्री और MLA की फोटो लगी JCB से अवैध खनन, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन

डीएन ब्यूरो

यूपी के मैनपुरी में रविवार को पुलिस ने अवैध खनन कर रही जेसीबी मशीन को सीज किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन
पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन


मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी में अवैध खनन का मामला चर्चाओं में बना हुआ है। यहां लोक सभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और अब कथित तौर पर अवैध खनन शुरू हो गया है।

इस बीच पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस व प्रशासन ने अवैध खनन कर रहे तीन जेसीबी को दबिश देकर सीज कर दिया है। वहीं जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया है। 

यह भी पढ़ें | मैनपुरी: हादसे के बाद भोले बाबा के आश्रम पर पुलिस तैनात, पसरा सन्नाटा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जेसीबी मशीनों पर उत्तर प्रदेश सरकार में एक कैबिनेट मंत्री और विधायक की फोटो लगी हुई थी, जिसका खनन माफिया धड़ल्ले से फायदा उठा रहे थे। पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मची है। 

जानकारी के मुताबिक ये मामला थाना क्षेत्र के गांव आलीपुर खेड़ा और गांव रुई का है। जहां जेसीबी पर नताओं के फोटो लगाकर खनन करने की जानकारी शुक्रवार की रात एसडीएम और सीओ को मिली।

यह भी पढ़ें | हाथरस हादसा: पुलिस ने देर रात बाबा के मैनपुरी आश्रम पर की छापेमारी, बैरंग लौटी

सूचना पर एसडीएम संध्या शर्मा और सीओ सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए आलीपुर खेड़ा के पास से अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी तथा गांव रुई के पास से खनन कर रहीं दो जेसीबी बरामद कर लीं।










संबंधित समाचार