मैनपुरी: प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर जमकर फायरिंग, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बेखौफ दबंगों द्वारा दिनदहाड़े एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर जमकर फायरिंग की गई। गोलियों की आवाज से अस्पताल के बाहर अफरातफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 September 2024, 5:54 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: (Mainpuri) जनपद में बेखौफ दबंगों द्वारा दिनदहाड़े एक प्राइवेट हॉस्पिटल (Hospital) के बाहर जमकर फायरिंग (Firing) की गई। गोलियों की आवाज से अस्पताल के बाहर अफरातफरी मच गई। बीच सड़क पर इन दबंगों ने फायरिंग के साथ ही ईंट पत्थर (Stone Pelting) भी चलाये।

फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद

फायरिंग करते बदमाश 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक फायरिंग की ये घटना शनिवार दोपहर 3 बजे मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के प्रधान हॉस्पिटल के बाहर की है। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। कुछ दबंग यहां काले रंग की स्कॉर्पियो और बाइकों में सवार पहुंचे। वे गाड़ी और बाइक से उतरे और अस्पताल के बाहर फायरिंग करने लगे।

लोगो में दहशत 

वहां मौजूद लोग दहशत में आ गये और जान बचाने के लिये इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग की वजह से आसपास के इलाके में अब भी दहशत है। पुलिस घटना की जांच और फायरिंग करने वाले दबंगों की तलाश में जुट गई है।