

यूपी के मैनपुरी में पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर भरतपुर ईसन नदी पुल के पास पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई जिसमें 25000 के ईनामी बदमाश को गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के रूपपुर भरतपुर ईसन नदी पुल के पास का है।
जानकारी के अनुसार पकड़े गए बदमाश पर 25000 रुपए का इनाम घोषित था। आरोपी पर 5 जनपदों में दो दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है। ईनामी बदमाश 30 अप्रैल को बुलेरो से अशोक चौहान नाम के शिक्षक की हत्या में था मुख्य आरोपी।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश को घेरा। जिससे आमने -सामने की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई ।