मैनपुरी उपचुनाव: प्रचार के अंतिम दिन डिंपल यादव ने जसवंतनगर विधानसभा में किया विशाल रोड शो, उमड़ी भारी भीड़
मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यदाव ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में विशाल रोड शौ किया, जिसमें भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार के अंतिम समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने विशाल रोड शौ किया। जसवंतनगर विधानसभा में डिंपल यादव के रोड शौ के दौरान भारी भीड़ देखने को मिला। जगह-जगह लोगों डिंपल यादव पर फूल बरसाये और उनका स्वागत किया। इस मौके पर डिंपल यादव ने भी यहां से अपनी जीत का दावा किया।
डिंपल यादव ने शनिवार को मतदाताओं से 5 दिसंबर को साइकिल का बटन दबाकर नेताजी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि देने की अपील की। डिंपल ने कहा कि यहां के लोगों ने हमेशा नेताजी को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया है, ऐसे में उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार जनता साइकिल का बटन दबाकर सपा को यहां से ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएंगे।
इस मौके पर डिंपल यादव ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर हमला बोला। डिंपल ने भाजपा हर मोर्चे पर फेल है और झूठ के अलावा उसके पास जनता को देने के लिये कुछ नहीं है। भाजपा ने युवाओं को बेरोजगार बना दिया है। भाजपा सरकार के पास कोई उपल्ब्धि नहीं है।
यह भी पढ़ें |
कन्नौज पहुंचे सूबे के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कहा- आगरा एक्सप्रेस-वे जैसा देश में कोई एक्सप्रेस-वे नहीं है..
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रचार के अंतिम दिन भोगांव विधानसभा के अलीपुर खेड़ा समेत कई स्थानों पर जनसभा की जनता को संबोधित किया और लोगों से सपा को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।