भीलवाड़ा में ब्याज माफिया से परेशान होकर आत्महत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले गुलाबपुरा कस्बे में ब्याज पर लिये रुपए नहीं चुका पाने और कथित ब्याज माफिया द्वारा धमकाने से परेशान होकर एक व्यक्ति के आत्महत्या कर ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 August 2022, 6:02 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले गुलाबपुरा कस्बे में ब्याज पर लिये रुपए नहीं चुका पाने और कथित ब्याज माफिया द्वारा धमकाने से परेशान होकर एक व्यक्ति के आत्महत्या कर लेने के मामले में आज पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि उर्फ डेविड को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत में घमासान, JDU ने RCP सिंह पर लगाये बेहिसाब संपत्ति बनाने के गंभीर आरोप, जानिये पूरा मामला

गुलाबपुरा थाना प्रभारी गजराज चौधरी के नेतृत्व में आरोपी डेविड को राजस्थान मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित होटल राज पैलेस से गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार, जानिये मौसम का ताजा हाल

चौधरी ने बताया कि आरोपी डेविड के बारे में पुलिस को तकनिकी खोज और सूचना के बाद एएसआई सूडाराम और उमराव को निम्बाहेड़ा के निकट राज पैलेसे होटल भेजा जहां ठहरे रवि उर्फ डेविड खटीक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। इसे गुलाबपुरा लाया जा रहा है। (वार्ता) 

Published : 
  • 6 August 2022, 6:02 PM IST

Advertisement
Advertisement