महराजगंज: मानसिक रूप से कमजोर युवक एक्‍सप्रेस ट्रेन से गिरकर घायल

जिले के सिसवा और घुघली के बीच एक युवक‍ ट्रैक पर गिर गया था। जिससे उसे चोट लग गई। पुलिस युवक को लेकर पीएचसी पर गई जहां उसका इलाज किया गया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2019, 3:34 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में रविवार को गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड पर सिसवा और घुघली के बीच सुबह सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से  एक 30 वर्षीय युवक गिरकर घायल हो गया।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के स्‍वच्‍छता अभियान को ठेंगा दिखाता राजकीय पशु अस्‍पताल, बाउंड्री के पास लगा कूड़े ढेर

प्राप्‍त सूचना के अनुसार गोरखपुर-नरकटियागंज रेल प्रखंड पर रविवार सुबह सप्तक्रांति एक्सप्रेस से घुघली-सिसवा के बीच बंदी ढाला के पास एक 30 वर्षीय युवक ट्रेन से नीचे गिर गया। पुलिस ने घायल युवक को सिसवा पीएचसी पहुंचाया। 

यह भी पढ़ें: पुलिस ने सड़क किनारे मिले बीमार वृद्ध को भि‍जवाया अस्‍पताल

घायल युवक की पहचान राम प्रसाद यादव पुत्र राम नारायण यादव ग्राम कान्हापार थाना बखिरा जिला संत कबीरनगर के रूप में हुई। युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद उसके परिजन पहुंचे और युवक को घर लेकर चले गये।

Published : 

No related posts found.