महराजगंज: आखिरकार जनपद मुख्यालय को इसलिए नहीं नसीब हुई रेल की सवारी

डीएन संवाददाता

29 वर्ष बीत जाने के बाद भी महराजगंज में जनपद मुख्यालय को रेलवे की सुविधा नसीब नहीं हुई है। हलांकि 5 बार प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद पंकज चौधरी वायदों के पुल बांधते रहते हैं लेकिन मुख्यालय की ओर ध्यान कोई नहीं देता है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

ट्रेन (फाइल फोटो)
ट्रेन (फाइल फोटो)


महराजगंज: प्रदेश के पिछड़े जनपद में पहचान बनाने वाला महराजगंज यहां के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण यह मुख्यालय रेलवे की सौगात तक नही पा रहा है। हलांकि इस धरती ने आधे दर्जन मंत्री, मुख्यमंत्री व राज्यपाल तक को दिया है, फिर भी मुख्यालय को रेलवे से नही जोड़ा जा सका।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: प्रशासन और नेताओं की लगातार लापरवाही से दो खूबसूरत पार्कों ने तोड़ा दम 

वर्तमान सांसद पंकज चौधरी यहाँ 25 वर्षो से प्रतिनिधित्व करते चले आ रहे हैं। वायदों के पूल बांधने में सांसद जी कोई कोर कसर नही छोड़ते हैं। जनपद मुख्यालय वासियों को हर साल रेलवे की सवारी कराने का वचन देते हैं, लेकिन वचन पूरा नही होता। पिछले चुनाव में केंद्र में सरकार न होने का बहाना बनाते रहे। जनता ने वह भी पूरा कर दिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: कटिया डालकर बिजली पा रहे उपभोक्ता, विद्युत विभाग कुंभकरणी नींद में

2019 के चुनाव में रेलवे पर सांसद का कौन सा होगा वायदा?

सांसद पंकज चौधरी भाजपा के हैं। वर्तमान में केंद्र व राज्य दोनों में इन्ही की पार्टी का सरकार है। ऐसे में रेलवे लाइन न ला पाना लोगों की दृष्टि में इनकी खामियां उजागर करती हैं। अब यह 2019 के चुनाव में कौन सा वायदा करेंगे?
 










संबंधित समाचार