महराजगंज: जौनपुरी गायक पर अश्लीलता और जातिवाद फैलाने का आरोप, आक्रोशित हुए युवा

जौनपुरी गायक अजय लाल यादव पर संगीत के नाम पर अश्लीलता और जातिवाद फैलाने को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों में व्यापक आक्रोश है। गुस्साये लोगों ने शनिवार को एएसपी से मुलाकात की और गायक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 July 2018, 7:48 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जिले के ब्राह्मण समाज के लोगों ने जौनपुरी गायक अजय लाल यादव पर गाने के नाम पर अश्लीलता और जातिवाद फैलाने का बड़ा आरोप लगाया है। भोजपुरी गाने में अश्लीलता परोसने और जातिबोधक शैली इस्तमाल करने को लेकर जिले के ब्राह्मणों ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले गायक अजय लाल यादव के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत सौंपी है और कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 

 

जौनपुरी गायक अजय लाल के खिलाफ जिले के ब्राह्मणों ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले संघ के जिला अध्यक्ष धीरज तिवारी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और कला व गीत के नाम पर अपमान जनक टिप्पणी की शिकायत कर डाली।

महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गयी तो ब्राह्मण महासभा इस अपमान के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष बलराम दूबे समेत भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।

 

Published : 

No related posts found.