महराजगंजः यूपी एसटीएफ ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का किया पर्दाफाश, 4 युवक गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने महराजगंज के थाना नौतनवा स्थित मोहल्ला मधुबन नगर में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले 4 युवकों को धर दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कई तकनीकी उपकरण बरामद किए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2018, 12:15 PM IST
google-preferred

महराजगंजः स्पेशल टास्क फोर्स ने जनपद महराजगंज के थाना क्षेत्र नौतनवा में कई दिनों से अवैध रूप से चल रहे टेलीफोन एक्सचेंज का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार ये सभी यूपी के ही रहने वाले है। इन सभी के पास से पुलिस ने सिमबॉक्स गेटवे, राऊटर, एक्सटेंसन बॉक्स, डेटाव केबल, लेपटॉप समेत मोबाइल व नकदी बरामद की है।   

यह भी पढ़ेंः यूपी STF ने करोड़ों के राशन वितरण घोटाले में तीन सेंधमारों को किया गिरफ्तार 

बता दें कि एसटीएफ को यूपी के विभिन्न जनपदों में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन करने वाले गिरोह की सूचनाएं मिल रही थी। इन सभी की धरपकड़ के लिए एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने प्रदेश की विभिन्न टीमों का संचालन किया और एक टीम बनाकर इसकी जांच शुरू की। इसको लेकर ट्रम सेल लखनऊ को भी सूचित किया गया और टेलीफोन एक्सचेंज से संबंधित तकनीकी बारीकियों के बारे में उनसे सूचनाएं मांगी गई।     

यह भी पढ़ेंः लखनऊ: STF ने नकली नोट छापने वाले दो शातिरों को किया गिरफ्तार, हजारों नोट बरामद

एसटीएफ को पता चला कि जनपद महराजगंज के थाना नौतनवा स्थित मोहल्ला मधुबन नगर में एक किराए के कमरे से अवैध टेलीफोन का संचलान किया जा रहा था। इस पर एसटीएफ की एक टीम उपनिरीक्षक पंकज सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मधुबन नगर में पहुंची और मौके अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का संचालन कर रहे 4 युवकों को गिरफ्तार किया। 

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मो. अफजल, गांव अंजान शहीद थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, सोहराब अहमद,निवासी देवापार थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़, बद्रे आलम गांव रतनपुर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज और विनोद यादव गांव गनवरिया थाना सुनौली जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर आरोपियों के पास से नकदी सर्विलांस से संबंधित तकनीकी उपकरण, लेपटॉप, मोबाइल समेत टेलीफोन एक्सचेंज से संबंधित उपकरणों को बरामद किया है।

No related posts found.