Maharashtra: नासिक में इमारत से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, दो बच्चे के मिले संदिग्ध शव

महाराष्ट्र के नासिक में एक महिला ने इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला के घर में दो बच्चे मृत पाए गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 May 2024, 10:34 AM IST
google-preferred

महाराष्ट्र: नासिक शहर में बुधवार की रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 30 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या की जबकि उसके दो बच्चे घर में मृत पाए गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृत महिला अश्विनी ने सुबह करीब सात बजे शहर के कोणार्क नगर इलाके में हरि वंदन अपार्टमेंट की छत से छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की छानबीन की तो महिला के दोनों बच्चों को घर में मृत पाया।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने पति को जिम्मेदार ठहराते हुए एक वीडियो में संदेश छोड़ा है। जिसमें उसने अपने पति पर इस कदम को उठाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। महिला ने यह वीडियो अपने रिश्तेदारों के साथ भी साझा किया।

पुलिस ने अश्विनी द्वारा कथित तौर पर लिखित एक नोट बरामद किया है। जिसमें उसने अपने पति स्वप्निल पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

Published :