Maharashtra: डांस देखने आए दर्शकों ने पार की सारी हदे, आखिर में पुलिस को उठाना पड़ा ये कदम

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पुलिस को उस वक्त हस्तक्षेप करना पड़ा और एक नर्तकी को कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाना पड़ा, जब दर्शक उत्तेजित हो गए और उससे तय समय सीमा से अधिक नृत्य की मांग करने लगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पुलिस को उस वक्त हस्तक्षेप करना पड़ा और एक नर्तकी को कार्यक्रम स्थल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाना पड़ा, जब दर्शक उत्तेजित हो गए और उससे तय समय सीमा से अधिक नृत्य की मांग करने लगे। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया स्टार गौतमी पाटिल के लाइव कार्यक्रम के दौरान बृहस्पतिवार रात रहाटा के चितले रोड पर संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई, जहां 5,000 से अधिक दर्शक जमा हुए थे।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: चाकू से हमले की शिकार महिला का शव मिला, हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने समय की पाबंदी का हवाला देकर रात 10 बजे के बाद कार्यक्रम को रोक दिया जिससे दर्शक उग्र हो गए। उन्होंने कहा कि वे कुछ और समय के लिए पाटिल के कार्यक्रम की मांग करते हुए चिल्लाने लगे और नोटों की बौछार करने लगे।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप किया और पाटिल को मौके से सुरक्षित बाहर निकालना सुनिश्चित किया।

यह भी पढ़ें | Child Marriage: परीक्षा में शामिल नहीं हुई छात्रा तो खुला बाल विवाह का मामला, 200 बारातियों पर केस, पढ़ें चौकाने वाली रिपोर्ट










संबंधित समाचार