Maharashtra CM: सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान, जानिये क्या-क्या कहा
एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए महाराष्ट्र में महायुति को मिली शानदार जीत के लिए राज्य की जनता का आभार जताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: एकनाथ शिंदे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र में महायुति को मिली रिकार्ड सीट के लिए राज्य की जनता का आभार जताया।
इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार भी जताया।
एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉंफ्रेंस LIVE
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 27, 2024
➡️हमारी सरकार ने हर नागरिक के लिये काम किया
➡️मैंने आम कार्यकर्ता की तरह काम किया
➡️हमने महाराष्ट्र में प्रगति की रफ्तार को बढ़ाया
➡️लाडकी बहनों का मैं लाडका भाई हूं#MaharashtraElection2024 @mieknathshinde pic.twitter.com/SP1d4qnM11
जनता ने महायुति पर जताया विश्वास
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Election: BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 25 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान
एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्होंने आम आदमी की तरह काम किया। इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने महायुति को वोट किया। इसके लिए वे जनता को धन्यवाद करते हैं। उन्होंने कहा कि यह लैंडस्लाइड जीत थी। जनता ने महायुति पर विश्वास जताया। महाविकास अघाड़ी ने जो काम रुकवा दिए थे, उन्हें हमनें शुरू किया। हम लोगों के लिए कई सारी कल्याणकारी योजनाएं लाए। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोगों ने हमारा साथ दिया।
सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे का बड़ा ऐलान
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 27, 2024
➡️मुझे पीएम मोदी का हर फैसला मंजूर
➡️नई सरकार बनाने में मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं
➡️मुझे सीएम पद की कोई लालसा नहीं #MaharashtraElection2024 @mieknathshinde pic.twitter.com/Zxq7vg7LmC
सीएम पद को लेकर दिया बड़ा बयान
एकनाथ शिंदे ने सीएम पद को लेकर कहा कि उनकी पीएम मोदी और अमित शाह से बात हुई है। आलाकमान जो तय करेगा वो स्वीकार है।साथ ही यह भी कहा कि भाजपा अपना मुख्यमंत्री बनाए। सरकार बनाने में उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं है और इस फैसले का शिवसेना पूरा समर्थन करेगी।
यह भी पढ़ें |
MLA Anil Babar Death: शिवसेना विधायक अनिल बाबर का निधन, CM शिंदे ने किया बड़ा ऐलान
कॉमन मैन की तरह किया काम
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि उन्होंने सीएम होते हुए भी एक कॉमन मैन की तरह काम किया और खुद को कभी सीएम नहीं समझा। इसी भावना से लाडली बहन-लाड़ला भाई और किसान जैसे कई तबकों के लिए योजनायें बनाईं। वे ढाई वर्ष के इस कार्यकाल से खुश और सन्तुष्ट हूं।
महाराष्ट्र में महायुति ने दर्ज की थी बड़ी जीत
बता दे कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे। इस चुनाव में महायुति गठबंधन ने 230 सीटें जीती थी।इनमें से भाजपा को 132 सीटें, शिवसेना (शिंदे गुट) को 57 सीटें और अजीत पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को 41 सीटें मिलीं।