महाराष्ट्र: 11 कार मालिकों से 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने एक कंपनी के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

11 कार मालिकों से 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
11 कार मालिकों से 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज


ठाणे: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पुलिस ने एक कंपनी के मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के मालिक पर आरोप है कि उसने आकर्षक मासिक किराया देने का वादा करके 11 कार मालिकों से उनके वाहन लिये और उनसे लगभग 62 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।

अधिकारी ने कहा कि वित्तीय सेवा कंपनी चलाने का दावा करने वाले आरोपी सत्यप्रकाश वर्मा ने इस साल अप्रैल और अगस्त के बीच कार मालिकों को कथित तौर पर धोखा दिया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपों के अनुसार, वर्मा न केवल 10.97 लाख रुपये का संचयी किराया देने में विफल रहे, बल्कि 51 लाख रुपये की कारें भी संबंधित मालिकों को वापस नहीं दीं।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार उन्होंने कहा कि कार मालिकों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए रबाले एमआईडीसी पुलिस ने बृहस्पतिवार को वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।










संबंधित समाचार